अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवसेना शिंदे गुट की वंदना घुगे का उबाठा में प्रवेश

अमरावती/दि. 8- शिवसेना शिंदे गुट प्रमुख व राज्य के उप मुख्यमंत्री आज जिले के दौरे पर है. आज स्थानीय सांस्कृतिक भवन में उनकी पार्टी का सम्मेलन है. ऐसे में शिवसेना शिंदे गुट की सैकडों महिलाओं ने वंदना घुगे के साथ राजापेठ स्थित शिवसेना भवन में शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख पराग गुडधे की उपस्थिति में और महिला आघाडी सह संपन्न प्रमुख प्रतिभा बोपशेटी, जिला प्रमुख मनीषा टेंबरे, जिला प्रमुख ज्योति अवघड, वर्धा, संपर्क प्रमुख कंचन ठाकुर के नेतृत्व में प्रवेश लिया.
प्रवेश लेनेवाली महिलाओं में शालिनी उगले, स्वर्णा काले, शीतल भरे, मीना बगले, स्वाति बाभुलकर, अश्विनी केचे, निर्मला वाट, मीना ठाकुर, रजनी घरडे, छाया भारती, संगीता पुंड, अलका उभाद, पुष्पा काले, चंद्रकला नरोडे, कांता इंगले, रूद्रा पुनकर, ममता गुल्हाने, माधवी सागर, सुचिता विखार, प्रिया राउत, शारदा पुनसे, संगीता राउत, नर्मदा भांडे, कौशल्या सरदार का समावेश था. सभी महिलाओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, जय भवानी, जय शिवाजी, उध्दव साहेब तुम आगे बढो हम तुम्हारे साथ है. इस प्रकार की घोषणाबाजी करते हुए शिवसेना उबाठा गुट में प्रवेश लिया.

Back to top button