वंदे भारत एक्सप्रेस अमरावती तक शुरु करें
किरण पातुरकर की केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग

अमरावती/दि.17– मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल्स से शेगांव और पुणे से शेगांव तक चलाई जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस अमरावती तक शुरु करने की मांग भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यमंत्री रावसाहब दानवे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपे ज्ञापन में की है.
महाराष्ट्र के धार्मिक स्थल व नैसर्गिक पर्यटन के लिए अमरावती जिला विख्यात है. जिले में कौंडण्यपुर रुख्मिणी माता का मायका, महानुभाव पंथों की काशी रिद्धपुर, जैन धर्मियों का तीर्थ क्षेत्र मुक्तागिरी, विदर्भ की कुलस्वामीनी अंबादेवी का मंदिर अमरावती में है. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, प्रज्ञाचक्षु गुलाबराव महाराज, संत गाडगेबाबा, संत कंवरराम सहित विविध स्थल है. लाखों भक्त दर्शन के लिए अमरावती आते हैं. चिखलदरा व मेलघाट पर्यटन स्थल रहने से मुंबई-शेगांव वंदेभारत ट्रेन अमरावती तक चलाने की मांग किरण पातुरकर ने की है. उन्होंने कहा है कि मुंबई, पुणे से अमरावती ट्रेन को जोडा गया तो राज्य के तीसरे नंबर के धार्मिक पर्यटन व नैसर्गिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा.