अमरावती/दि. 19- यहां पहुंची खबर के अनुसार शेगांव से मुंबई और पुणे के लिए वंदे भारत रेलसेवा शीघ्र आरंभ हो सकती है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने इस समाचार की पुष्टि करते हुए बताया कि मध्य रेलवे से प्रस्ताव मंगवाया गया है. यह भी बताया गया कि आगामी मई माह तक देश में प्रसिद्ध तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों तक 30 से 35 वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु करने की योजना रेलवे की है.
* गजानन भक्तों को सुविधा
मुंबई और पुणे से गजानन भक्त बडी संख्या में शेगांव आते हैं. अत: 554 किमी मुंबई-शेगांव, 470 किमी पुणे-शेगांव रेलवे लाइन पर वंदे भारत ट्रेन शुरु करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. इसके अलावा मुंबई से संभाजीनगर एवं पुणे से सिकंदराबाद के क्रमश: 331 एवं 562 किमी रेलमार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु करने की कोशिश है. उल्लेखनीय है कि शेगांव स्टेशन की अमृत भारत योजना अंतर्गत कायापलट हो रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु होने से गजानन भक्तों को बडी सुविधा होगी. सभी यात्रियों ने रेलवे की इस पेशकश का स्वागत किया है.