अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा से जाएगी वंदे भारत

क्या मिलेगा स्टॉपेज?

* नागपुर-पुणे गाड़ी का है प्रस्ताव
बडनेरा/दि.4- लगभग 40 करोड़ की लागत से बडनेरा स्टेशन का चेहरा मोहरा बदलने जा रहा है. परसों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बैठे-बैठे नवनिर्माण का शिलान्यास करने जा रहे हैं. यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी के साथ स्टेशन का लुक बदलने वाला है. इस बीच खबर है कि नागपुर से पुणे वंदे भारत ट्रेन शुरु की जा रही है. यह ट्रेन बडनेरा से गुजरेगी. इसलिए पुणे जाने-आने वाले विद्यार्थी, व्यवसायी और व्यापारियों के मन में प्रश्न उठा है कि क्या वंदे भारत को बडनेरा में स्टॉपेज मिलेगा?
* तकनीकी जानकारी एकत्र
नागपुर स्थित मध्य रेल्वे प्रशासन ने नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव दिया है. इस रुट पर चलने वाली एसी बसों और एसी ट्रेनों के भाड़े, यात्रियों की संख्या सहित अन्य तकनीकी जानकारी एकत्र कर दिशावाद विश्लेषण करके इन मार्गों के ट्रैफिक सर्वे की रिपोर्ट रेल्वे बोर्ड को भेजी है. जिसके मंजूरी की संभावना है. उल्लेखनीय है कि नागपुर-मुंबई दुरंतो को पिछले दिनों बड़

Back to top button