अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती से पुणे और मुंबई हेतु चलेगी वंदेभारत ट्रेन

मॉडल स्टेशन से अतिशीघ्र कूल-कूल गतिमान यात्रा

* पश्चिम विदर्भ के रेल यात्रियों को तोहफा
* स्टेशन अधिकारियों ने कहा – अभी नोटिफिकेशन नहीं मिली
अमरावती/दि. 8 – पश्चिम विदर्भ के रेल यात्रियों को नववर्ष में श्रेष्ठ उपहार मिलने जा रहा है. रेलवे ने अमरावती से पुणे और अमरावती से मुंबई वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी शुरु की है. इसका टाइम टेबल भी आ जाने का दावा किया गया है. उधर भुसावल डीआरएम दफ्तर से अमरावती मंडल ने बात की तो उन्होंने बताया कि, इस तरह के और अन्य अनेक प्रपोजल है. किंतु अभी अधिकृत रुप से उन्हें सूचना नहीं आई है. कुछ ऐसा ही जवाब अमरावती रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने संपर्क करने पर दिया. उनका कहना रहा कि, प्रपोजल है किंतु अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा पुणे-शेगांव वंदे भारत चलाए जाने का समाचार था. ताजा संकेतो के अनुसार मध्य रेलवे ने सप्ताह में अनेक दिन अमरावती और मुंबई वंदे भारत चलाने का प्लान बनाया है. उसका टाइम टेबल जारी किया गया है.
* व्यापारियों के लिए अत्यंत सुगम
अमरावती-पुणे ट्रेन तडके 4.20 बजे मॉडल स्टेशन से छोडी जाएगी. इसके केवल 5 स्टॉपेज होंगे. जिसमें अकोला, भुसावल, जलगांव और मनमाड का समावेश है. गाडी उसी दिन दोपहर 12.25 बजे पुणे पहुंच जाएगी. उसकी लौटती यात्रा दोपहर 3.40 बजे पुणे से प्रारंभ होगी और रात 23.45 बजे अमरावती पहुंचेगी. जिससे यह गाडी व्यापारियों के लिए बडी सुविधाजनक होने का दावा रेलवे के जानकार कर रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि, एक ही दिन में पुणे का काम निपटाकर अधिकारी, व्यापारी, विद्यार्थी, अन्य साधारण यात्री लौट सकते हैं.
* मुंबई की वंदे भारत तडके 3.40 बजे
अमरावती से मुंबई वंदे भारत ट्रेन को भी तडके 3.40 बजे रवाना किया जाएगा. वह सबेरे 11.10 बजे मुंबई पहुंच जाएगी. उसके लौटने का समय दोपहर 3.55 बजे है. पुणे से प्रस्थान कर गाडी रात में 11.25 बजे अमरावती मॉडल स्टेशन पर आ जाने का दावा किया गया है. यह भी पश्चिम विदर्भ के सभी मुंबई जानेवाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक हो जाएगी. किराया जरुर अधिक लगेगा किंतु एक ही दिन में प्रदेश की राजधानी मुंबई का अपना ऑफिसियल अथवा कारोबार संबंधित कार्य निपटाकर व्यक्ति लौट सकता है. इस ट्रेन को अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नाशिक में ठहराव (स्टॉपेज) दिए जा सकते हैं.


* इस प्रकार की सुविधाओं से सजी
वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रारंभ पांच वर्ष पूर्व 2019 में हुआ. 18 डिब्बो की ट्रेन को ट्रेन 18 भी कहा जाता है. इलेक्ट्रीक मल्टी यूनिट ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौडाई जा रही है. 16 डिब्बे वातानुकूलित और 2 एक्झीक्युटिव क्लास के रहते हैं. प्रत्येक ट्रेन की क्षमता 1128 यात्रियों की है. बोगी की रचना में पारंपरिक बोगी से अधिक मात्रा में सामान रखने की जगह होने के साथ स्वयंचलित दरवाजे है. जिसका नियंत्रण लोकोपायलट के पास रहता है. 32 इंच एलसीडी टीवी भी प्रत्येक बोगी में है. उसी प्रकार मनोरंजन के उद्देश्य से ऑन बोर्ड हॉटस्पॉट, वाईफाई तथा अत्यंत आरामदायक आसन व्यवस्था की गई है. बाहर की गर्मी और आवाज नियंत्रित करने के लिए इंशुलेशन भी कार्यान्वित की गई है. पेंट्री कार के साथ साथ बायोवैक्यूम श्रेणी के प्रसाधन प्रत्येक डिब्बे में होते हैं.

Back to top button