अमरावती

वाणी रेड्डी और डॉ. राजेश बूब का आवाहन

अमरावती- परसों 10 जून की शाम 5 बजे नेहरु मैदान से आयोजित पाऊले चालती उजेड़ाची वाट.. पदयात्रा हेतु शहरवासियों से अवश्य सहभागी होेने का अनुरोध करते वाणी नवीनचंद्र रेड्डी और डॉ. राजेश बूब. सभी मान्यवर इस पदयात्रा में नेत्रहीनों की पीड़ा का एहसास करने के लिए आंखों पर काला चष्मा और सफेद काठी लेकर सहभागी होंगे. सभी से सहपरिवार आने का आग्रह हरीना फाउंडेशन ने किया है.

Back to top button