अमरावतीमहाराष्ट्र
नेत्रहीन के जीवन में वनमाला संस्था का ‘हर्ष रंग’

अमरावती – वनमाला संस्था ने अपनी कुछ वर्षों की परंपरा के अनुसार साद फाउंडेशन और दिशा संस्था व स्वराज्य प्रतिष्ठान के साथ संयुक्त रुप से आज दोपहर डॉ. भिवापुरकर अंध विद्यालय वडाली में नेत्रहीन बच्चों संग हर्ष के रंग बिखेरे. उस अवसर की यह चित्रमय झलकियां.