अमरावतीमहाराष्ट्र

वनोसा-बाबली का तलाठी कार्यालय हो स्थलांतरीत

दर्यापुर शहर भाजयुमो ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर /दि.30– क्षेत्र के मौजा बनोसा-बाभली का पटवारी कार्यालय इस समय गांव से करीब 2 से 3 किमी दूर दर्यापुर के साई नगर परिसर में कार्यरत है जिसके चलते बनोसा व बाबली परिसरवासियों, विशेषकर महिलाओं व बुजुर्गों को कोई भी दाखिला लेने हेतु साई नगर स्थित पटवारी कार्यालय में आने-जाने को लेकर काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. ऐसे में बनोसा-बाभली का पटवारी कार्यालय बनोसा परिसर में स्थलांतरीत किया जाये. इस आशय की मांग को लेकर दर्यापुर शहर भाजयुमो द्वारा दर्यापुर के उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन सौंपते समय भाजयुमो के दर्यापुर शहराध्यक्ष भूषण विल्हेकर, प्रदीप मलिये, सुधीर गुल्हाने, प्रफुल्ल गुल्हाने व जीवन इंगले सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button