
प्रतिनिधि/दि.१७
नांदगांव खंडेश्वर– राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित सालोड कस्बा के वंसतदादा पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय ने अपनी परंपरा को बरकारार रखा है. कनिष्ठ महाविद्यालय से ५५ छात्रों ने परीक्षाएं दी थी. इनमें से ५२ छात्र उत्तीर्ण हुए है. दो छात्रों ने प्राविण्यता श्रेणी में स्थान हासिल किया. २९ छात्र प्रथम श्रेणी, २० छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए इस महाविद्यालय से छात्र प्रशिक बसवनाते ने ८०.१५ फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर वैष्णवी तिवस्कर ने ७५.३८ फीसदी अंक हासिल किए वहीं नेहा वासनिक ने ७४.६१ फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. सफल छात्रों का संस्थापक अध्यक्ष मधुकर अभ्यंकर, क्षीतिज अभ्यंकर, प्राचार्य गजानन वानखडे, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश इझंलकर, रमेश ठाकरे, गजानन वेलूकर, सुनील इंझलकर, मोबिन भाई, प्रमोद इंझलकर, हन्नान भाई, बबन इंझलकर, अक्रम भाई, बबन कंाबले, खलील खा, सतिश कानबाले, महेंद्र कानवाले, जयेंद्र कानबाले, निलेश मुधोलकर, मारोती वघाडे, सुभाष मुले, अनंता जांभले, दयावंत शेलके, साहेबराव हूमणे, मोहन चोरे, सुरेश भोसले इन्होंने यशस्वी छात्रों का अभिनंदन किया और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य सतिश पुंडकर, माता-पिता व प्राध्यापक को दिया है.