अमरावतीमुख्य समाचार

8 को गंगारखेड एकल विद्यालय की वनयात्रा आयोजित

वनबंधु परिषद व फ्रेंड्स ऑफ ट्रायबल सोसायटी का आयोजन

अमरावती/दि.2 – वनबंधु परिषद व फ्रेंड्स ऑफ ट्रायबल सोसायटी की अमरावती शाखा द्बारा एकल अभियान से अधिकाधिक लोगों को परिचित करवाने हेतु आगामी 8 अक्तूबर को गंगारखेडा स्थित एकल विद्यालय का अवलोकन करने वनयात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
इस आयोजन के तहत आगामी रविवार 8 अक्तूबर को दोपहर ठीक 2 बजे अमरावती से गंगारखेड जाने हेतु विशेष लक्झरी बस रवाना होगी. इस में सवार गणमान्यों को परतवाडा में चाय व अल्पाहार की सेवा प्रदान की जाएगी. जिसके उपरान्त शाम 5.30 बजे तक यह बस गंगारखेड गांव स्थित एकल विद्यालय पहुंचेगी. जहां पर गांववासियों द्बारा एकल विद्यालय देखने हेतु आए सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा. जिसक उपरान्त विद्यालय दर्शन कराते हुए वहां चलने वाली गतिविधियों के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की जाएगी. तदोपरांत 7.30 बजे से भोजन प्रसादी का आयोजन होगा और रात 8.30 बजे गंगारखेडा से वापसी की यात्रा शुरु होगी और सभी लोगों को लेकर विशेष लक्झरी बस रात 10.30 बजे अमरावती पहुंचेगी.
इस आशय की जानकारी देते हुए वनबंधु परिषद की अमरावती शाखा के अध्यक्ष चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया व सचिव सुमित कलंत्री तथा वनबंधु परिषद महिला समिति की अध्यक्षा आशा लढ्ढा व राजश्री निखरा ने बताया कि, मेलघाट के दुर्गम आदिवासी गांवों में वनबंधु परिषद द्बारा बिना किसी सरकारी अनुदान से एकल विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. इन विद्यालयों में 6707 बच्चे व बच्चियां शिक्षा एवं संस्कार ग्रहण कर रहे है. प्रति विद्यालय सालाना 22 हजार रुपए का खर्च आता है. जो समाज के दानदाताओं के सहयोग से पूरा होता है. ऐसे में काई भी व्यक्ति वनवासी क्षेत्र की किसी एक एकल विद्यालय को वार्षिक 22 हजार रुपए की सहयोग राशि देकर दत्तक ले सकता है. इसी एकल विद्यालय अभियान के तहत चलाए जाने वाले शिक्षायज्ञ की जानकारी देने हेतु आगामी 8 अक्तूबर को वनबंधु परिषद व फ्रेंड्स ऑफ ट्रायबल सोसायटी द्बारा गंगारखेडा की वनयात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button