अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

11 व 12 को चिखलदरा में ‘वैपीकॉन-2025’

फिजिशियन एसो. ऑफ अमरावती का आयोजन

* विदर्भ के फिजिशियनों की होगी 15 वीं सालाना कॉन्फ्रेंस
* पूरे विदर्भ क्षेत्र से फिजिशियन जुटेंगे चिखलदरा में
* बीमारियों व चिकित्सा को लेकर होंगे विभिन्न चर्चासत्र
* विशेषज्ञों का होगा मार्गदर्शन, पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.9 – आगामी 11 व 12 जनवरी को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ अमरावती द्वारा चिखलदरा में एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के विदर्भ क्षेत्र की 15 वीं सालाना कान्फेंस का आयोजन किया जा रहा है. चिखलदरा के महफिल मिडोज रिसोर्ट में आयोजित होने जा रही इस कॉन्फेंस में समूचे विदर्भ क्षेत्र के फिजिशियनों की उपस्थिति रहेगी. साथ ही विभिन्न बीमारियां तथा उनकी अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति के संदर्भ में इस कॉन्फेंस के दौरान विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन करने के साथ ही विभिन्न चर्चासत्रों का आयोजन भी किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ अमरावती (एपीआई) की ओर से आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अद्वैत महल्ले व सचिव डॉ. तृप्ति जवादे द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी शनिवार 11 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक इस कॉन्फेंस के तहत साईन्स्टीफिक सेशन का पहला सत्र आयोजित होगा. जिसके उपरान्त 12.30 बजे राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे व ख्यातनाम न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम की प्रमुख उपस्थिति के बीच इस कॉन्फेंस का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा. जिसके उपरान्त पद्मश्री डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम द्वारा ‘आर्ट ऑफ थिंकिंग इन क्लिनिकल मेडिसीन’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये जाएंगे. पश्चात भोजन सत्र के उपरान्त साईन्स्टीफिक प्रोग्राम का दूसरा सत्र शुरु होगा. साईन्टीफिक प्रोग्राम के दोनों सत्रों में डॉ. पंकज इंगले, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. सिकंदर अडवानी, डॉ. मनोज व्यवहारे, डॉ. दिनेश काबरा, डॉ. नंदू मूलमूले, डॉ. पराग टापरे, डॉ. रोहिणी सामंत, डॉ. प्रशांत जगताप डॉ. निखिल बालंखे, डॉ. गोपीनाथ शेनॉय तथा एपीआई के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रफुल्ल कडू द्वारा अलग-अलग विषयों पर मार्गदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके पश्चात शाम 5.40 बजे के उपरान्त एपीआई की जनरल बॉडी मिटींग होगी. वहीं इस आयोजन के दूसरे दिन रविवार 12 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक डॉ. अमित डफले, डॉ. अमित कविमंडन, डॉ. निशांत देशपांडे, डॉ. ललित राउत, डॉ. अश्विनी तायडे, डॉ. अनूप राहुल, डॉ. महेश पुलवानी, डॉ. दीपक जुमानी द्वारा विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे जाएंगे. इसके साथ ही इस दो दिवसीय आयोजन के तहत डॉ. अनिल चंद मेमोरियल आउट स्टैंडिंग यंग अचिवर अवॉर्ड, डॉ. अरुण हरवानी मेमोरियल बेस्ट पेपर अवॉर्ड व बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड प्रदान करने के साथ ही विशेषज्ञ फिजिशियनों के मार्गदर्शन में कार्यशालाओं का आयोजन भी होगा. रविवार की दोपहर सभी आयोजन निपट जाने के बाद फिजिशियन संगठन के सदस्यों द्वारा चिखलदरा के पंचबोल प्वॉईंट, भीमकुंड प्वॉईंट व गाविलगढ किले जैसे विविध दर्शनीय व नयनरम्य स्थलों को भेंट देने के साथ ही मेलघाट व्याघ्र प्रकल्पों को भी भेंट दी जाएगी. साथ ही भमीकुंड प्वॉईंट पर चलने वाले विविध साहसिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अद्वैत महल्ले, सचिव डॉ. तृप्ति जवादे, सहअध्यक्ष डॉ. शुभांगी वर्मा व डॉ. अभिजीत देशमुख एवं कोषाध्यक्ष डॉ. पंकज इंगले उपस्थित थे. साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु एपीआई के संरक्षक डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. पद्माकर सोमवंशी, डॉ. अजय डफले, डॉ. सुनय व्यास, डॉ. विजय बख्तार, डॉ. राजेंद्र ढोरे, डॉ. सुभाष पाटणकर, डॉ. अनिल रोहणकर के नेतृत्व में विभिन्न कार्यसमितियों के सदस्यों द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.

Back to top button