अमरावतीमुख्य समाचार

वराह मालिक 48 घंटे के भीतर अपने वराहों को बंदिस्त करे, अन्यथा कार्रवाई

निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने दी चेतावनी

अमरावती/दि.29– इन दिनों अमरावती शहर में आवारा कुत्तों व वराहों के मुक्त संचार तथा मौत के बाद उनके शवों के निस्सारण को लेकर एक बैठक निगमायुक्त प्रशांत रोडे के दालान में बुलाई गई थी. इस बैठक में निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, शहर में जीतने भी लोगों द्वारा वराह पालन का व्यवसाय किया जाता है, उन्हें चाहिए कि, वे अपने वराहों को अगले 48 घंटे के भीतर बंदिस्त कर ले. यदि इसके बाद शहर की सडकों पर एक भी वराह घुमता दिखाई दिया, तो संबंधित वराह मालिक के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई की जायेगी.
इस बैठक में बताया गया कि, बारिश व ठंडी के मौसम दौरान कुत्तों व सूअरों में विविध संक्रामक बीमारियां फैलती है. इसके तहत इस समय कुत्तों में पायरो वायरस का इंफेक्शन देखा जा रहा है. वहीं वराहों में निमोनिया की बीमारी के लक्षण पाये गये. हालांकि यह बीमारियां जानवरों में ही फैलती है और इनका इंसानों पर कोई असर नहीं होता. लेकिन इसके बावजूद यह बेहद जरूरी है कि, सभी लोग आवारा घुमनेवाले पशुओं से सावधान व सतर्क रहे. इस बात के मद्देनजर मनपा क्षेत्र में सभी वराह मालिकों को नोटीस जारी करते हुए कहा गया कि, वे अपने-अपने वराहों को अपने स्थान पर बंदिस्त करे, अन्यथा ऐसे वराहों को जप्त करने के साथ ही संबंधित वराह मालिकों के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई की जायेगी. इस बैठक में निगमायुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सीमा नेताम व सहायक पशु संवर्धन अधिकारी डॉ. हटकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button