अमरावती

स्व.डॉ.भरत शहा की स्मृति में कल वैरिकोज वेन्स जांच शिविर

रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन का उपक्रम

अमरावती/दि. ४-स्व.डॉ.भरत शहा की स्मृति में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन द्वारा शुक्रवार ५ मई से ९ मई दौरान वैरिकोज वेन्स जांच और लेजर शल्यक्रिया शिविर का आयोजन किया गया है. इन दिनों कई लोगों के पैरों की नसें फूली हुई दिखाई देती है या उनके पैरों पर सूजन है. पैरों में दर्द भी वैरिकोज वेन्स के कारण हो सकता है. अब तक अमरावती शहर में पूर्ण और समाधानकारण उपचार उपलब्ध नहीं रहने से मरीज को बडे शहरों में जाना पड़ता था. लेकिन अब अमरावती वासियों को शहर में यह सुविधा उपलब्ध होगी. शहरवासियों के लिए उपहार स्वरूप अरिहंत हॉस्पिटल, बडनेरा रोड, अमरावती में पूरी तरह से मुफ्त उपचार किया जाएगा. यह उपक्रम रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन की ओर से स्व.डॉ.भरत शहा की स्मृति में आयोजित किया है. ५ से ९ मई तक रोजाना सुबह ११ से दोपहर ३ और शाम ७ से रात ८ बजे तक डॉ.जागृती शहा मरीजों की जांच करेंगी. और जांच के बाद आवश्कता रहने पर मरीज को शल्यक्रिया करने की सलाह दी जाएगी. शहर के एक केंद्र पर कलर डॉपलर जांच, जिसका खर्च मरीजों ही करना पड़ता है. इसके पहले का और बाद का संपूर्ण खर्च आयोजकों की ओर से किया जाएगा. ऑपरेशन के लिए लाखों का खर्च आने पर मरीज को चिंता करने की जरूरत नहीं. इंटरनेशनल रेडिओलॉजिस्ट डॉ.अपूर्वी भरत शहा ओर प्रसिद्ध डॉ.पंकज बनोडे ऑपरेशन करेंगे. यदि किसी को भी ऐसी समस्या होगी, तो उन्होंने इस अवसर पर अवश्य लाभ लेने का आह्वान आयोजकों ने किया है. अधिक जानकारी के लिए अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल ९८२३०३५२५३, राजू मुंधडा ९३२६९७७७३३ अथवा हीरल आदिया ९९७००११५०३ से संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Back to top button