अमरावतीमहाराष्ट्र

व्हेरिकोज व्हेन शिविर 2 को

विशेषज्ञ डॉ. रावेकर करेंगे जांच

अमरावती/दि.31-हायटेक मल्टिस्पेशालिटी अस्पताल व रिसर्च सेंटर राजापेठ में परसों रविवार 2 फरवरी को मध्य भारत के प्रसिद्ध व्हेरिकोज व्हेन विशेषज्ञ डॉ. शिशिर रावेकर द्वारा जांच और मार्गदर्शन शिविर रखा गया है. सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक डॉ. रावेकर मरीजों की जांच करेंगे और उचित उपाय और उपचार बताएंगे. इसके लिए आवश्यक खून की जांच में 40 प्रतिशत रियायत देने की जानकारी देते हुए हायटेक अस्पताल के डॉ. अभिषेक देशमुख और डॉ. दिनेश वाघाडे व डॉ. स्वप्नील शिरभाते ने शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया है.
व्हेरिकोज व्हेन में पैरों पर सूजन आती है, दर्द होता है, जख्म हो जाता है, नसें फटकर रक्तस्त्राव होने से पैर कुरुप दिखाई देते है, इसका प्रारंभिक लक्षण देखकर उपचार करना आवश्यक है. बीमारी को दूर करने के लिए लेजर किरणों से शल्यक्रिया का उपचार उपलब्ध है. वह सुरक्षित, प्रभावी और वेदनारहित होने का दावा चिकित्सक कर रहे है. कम समय में योग्य उपचार का यह पर्याय दुनिया भर में स्वीकारा जा रहा है. मार्गदर्शन शिविर में मरीजों को व्हेरिकोज व्हेन के लिए रेडियोफ्रिक्वेंसी अब्लिशन उपचार में 40 से 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी.

Back to top button