हव्याप्र मंडल के डीसीपीई पुस्तकालय में ‘वचन संकल्प महाराष्ट्राचा’ के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां
अमरावती /दि. 21– हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के ग्रंथालय विभाग द्वारा वचन संकल्प महाराष्ट्र तहत गतिविधि बड़े उत्साह के साथ की गई. प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें लाइब्रेरियन निशांत अरुणराव जोशी, सह लाइब्रेरियन डॉ. नवल किशोर तिवारी, अंग्रेजी भाषा विशेषज्ञ प्रो. आरजू रोडे, मराठी भाषा विशेषज्ञ प्रो. अर्चना देशपांडे, रासेयो प्रतिनिधि प्रो. वैभव बनकर, रासेयो प्रतिनिधि प्रा. प्रणाली लांडगे शामिल थे. इस पहल के तहत 29 दिसंबर 2024 को लाइब्रेरी में सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
30 एवं 31 दिसंबर 2024 को पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अवलोकन किया. 1 जनवरी 2025 को लाइब्रेरी में ’ग्रुप रीडिंग ऑफ बुक्स’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें छात्रों ने अपनी रुचि के अनुसार लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों का चयन किया और उन्हें सामूहिक रूप से पढ़ा. 6 जनवरी 2025 दोपहर 12.30 बजे भाषा विषय विशेषज्ञ प्रो.अर्चना देशपांडे का ’डिजिटल युग में पढ़ने की संस्कृति’ विषय पर व्याख्यान और पढ़ने का संवाद आयोजित किया गया.’ तथा नियमित रूप से पढ़ने की सामूहिक शपथ भी ली गई.
हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव एवं उपप्राचार्य प्रो. डॉ. माधुरी चेंडके, प्रो. दीपा कान्हेगांवकर, प्रो. डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, प्रो. डॉ. उदय मांजरे, प्रो. डॉ. सुनील लाबडे, प्रो. डॉ. संजय येडे, प्रो. विलास बेलसरे, डॉ. अजय चेंडके, प्रो. डॉ. शीतल काले, प्रो. योगेश फरकाड़े, प्रो. डॉ. संजय तिरथकर, प्रो. महेंद्र लोनकर, प्रो. संजय हेरोडे एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. कार्यक्रम की सफलता के लिए डीसीपीई ग्रंथालय के ग्रंथपाल निशांत अरुणराव जोशी, सह ग्रंथपाल नवलकिशोर आर. तिवारी, कविता वाघमारे, मनोज कथालकर, शंकर निर्मल के अथक प्रयासों से लाभ हुआ है.