अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव आयटीआय में ‘प्रभू श्रीराम’ विषय पर विविध स्पर्धा

प्रशिक्षणार्थियों की चित्रकला ने किया ध्यान केंद्रीत

धामणगांव रेलवे/दि.10– प्रभू श्री राम इस विषय पर धामणगाव रेलवे के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में विद्यार्थियों के लिए निबंध स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, कविता-व्याख्यान स्पर्धा आयोजित की गई. इस स्पर्धा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. देश की आस्था रहने वाले प्रभू श्रीराम की प्रतिष्ठापना आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही है. प्रभू श्री राम सभी समाज के लिए एक आदर्श है. प्रभू श्री रामचंद्र के आदर्श व्यक्तित्व की जानकारी छात्रों को होने के उद्देश्य से आयटीआय में 1 से 15 जनवरी तक विविध स्पर्धा आयोजित करने संबंध में कौशल विकास मंत्री व व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय के संचालक ने निर्देशित किया था. इसके अनुसार बुधवार को धामणगांव के आयटीआय में यह स्पर्धा आयोजित की गई. जिसका उद्घाटन प्राचार्य दिनेश बोबडे के हाथों किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गटनिदेशक प्रफुल्ल धोटे ने की.

विविध स्पर्धा में सरिता ढबाले, ऐश्वर्या भेंडे, यश देशमुख, श्रेया कवाडे, जया वंजारी, सुजल कांबले, सौरभ नागोसे, प्रगती बोरकुटे, सुहानी चिकराम ने पुरस्कार प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने शिल्पनिदेशक तुषार जैन, बोधी राऊत, प्रल्हाद परमाले, राजेश मेश्राम, शहजाद खान, कपिल मोहोड, प्रिया काले, स्वप्निल तेलंग, कल्याणी ठोसर, नारायण लेंडे, निलेश नागले, चिन्मय चंदेले, सुधीर गोरखा, योगेश धाणके, रवि शेलोकार, जगदिश वानखडे, मडावी, ढबाले सहित प्रशिक्षणार्थियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button