अमरावती

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव उपलक्ष्य में विविध स्पर्धाओं का आयोजन

2 सितंबर तक भेजने होंगे फोटो अथवा वीडियो

  • मारवाडी युवा मंच अंबिका उदय का आयोजन

अमरावती/दि.1 – मारवाडी युवा मंच अंबिका उदय की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया था. जन्माष्टमी निमित्त समिति संगठन की ओर से 2 सितंबर तक विविध प्रतियोगिताएं ली जा रही है. जिसमें मुख्य रुप से झांकी सजाओ, मटकी सजाओ, जन्माष्टमी पर आधारित वेशभूषा प्रतियोगिताएं ली जाएगी.
इस प्रतियोगिता में सहभागी होने के लिए इच्छूकों को 2 सितंबर तक अपने फोटो अथवा वीडियो भेजने होंगे. प्रतियोगिता ऑनलाइन पध्दति से ली जा रही है. इस प्रतियोगिता में सहभागी होने के लिए 20 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. ‘नंद के आनंद भयों, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की…’ का जयकारे के साथ ही इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा संख्या में इच्छूकों को सहभागी होने का आह्वान आयोजकों व्दारा किया गया है. प्रतियोगिता में सहभाग होने वाले सदस्यों को अपना नाम, आयु, शहर का नमा, प्रतियोगिता का नाम तथा रेफरन्स देना अनिवार्य होगा. अधिक जानकारी तथा शुल्क भरने हेतू 860012863 इस नंबर पर संपर्क करें.

Back to top button