अमरावती

अग्रेसन महाराज जयंती महोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

समाजबंधुओं का बडी संख्या में सहभाग

चांदूर रेल्वे/दि.14– चांदूर रेल्वे शहर में अग्रवाल समाज की ओर से अग्रवाल कुलपिता,सत्य,अहिंसा,समाजवाद के प्रणेता महाराजा छत्रपति 1008 श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सिंधी धर्मशाला में शुक्रवार 13 अक्तूबर से रविवार 15 आक्टोबर दरम्यान धूमधाम से मनाया जा रहा है.

शुक्रवार 13 अक्तूबर दोपहर 2 बजे अग्रवाल समाज की जेष्ठ महिला श्रीमती लक्ष्मीबाई बन्सीलाल जालान की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम की उद्घाटन श्रीमती शांतादेवी नेमीचंद अग्रवाल के हाथों श्री अग्रसेन महाराज फोटो पूजन एवं आरती कर कार्यक्रम की सुरूवात हुई. जिसमें पहले दिन के सत्र में सरप्राईज गेम,सास बने बहू, बहूु बने सास प्रतियोगिता,चित्र रंगावो प्रतियोगिता, 1 मिनिट गेम, अंतराक्षी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम महिलाओं और बच्चों के लिए रखे गये तथा 14 अक्तूबर शनिवार को दूसरे दिन के सत्र में 55 वर्षीय महिलाओं के साथ बच्चों के लिए विविध स्पर्धा के साथ आंनद मेला का आयोजन किया गया. 15 अक्तूबर रविवार 4.00 बजे श्री अग्रसेन महाराज की भव्य दिव्य शोभायात्रा राममंदीर से कार्यक्रम स्थल तक धूमधाम से निकाली जायेगी. शाम 6 बजे पुरस्कार वितरण और भोजन प्रसादी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के सभी सभासद उपस्थित रहने का आवाहान आयोजन समिती की और से किया गया है.

Related Articles

Back to top button