रेखा कॉलोनी में विविध विकास कामों का शुभारंभ
पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हस्ते उद्घाटन
अमरावती/दि.22 – नवसारी प्रभाग के वीएमवी परिसर में रेखा कॉलोनी स्थित ओपन स्पेस में वॉकिंग ट्रैक के निर्माण व अतंर्गत रास्तो के खडीकरण व डांबरीकरण के कामों की निधि के लिए प्रभाग की नगरसेविका स्वाती सुनील जावरे व्दारा प्रयास किए गए थे. जिसमें विकास कामों के लिए निधि उपलब्ध करवायी गई. जिसका भूमिपूजन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हस्ते किया गया. नवसारी प्रभाग स्थित रेखा कॉलोनी परिसर काफी जूना परिसर है. यहां मुलभूत सुविधाओं के काम डॉ. सुनील देशमुख के कार्यकाल में किए गए थे. परिसर में स्थित ओपन स्पेस में वार्किंग ट्रैक का निर्माण किया जाए इसकी मांग स्थानीक नागरिकों व्दारा नगर सेविका स्वाती जावरे के मार्फत की गई थी.
नगरसेविका जावरे की मांग पर मनपा व्दारा निधि उपलब्ध करवायी गई. परिसर के नागरिकों व्दारा भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसका भूमिपूजन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हस्ते व जेष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में किया गया. भूमिपूजन समारोह में सुनील जावरे, पांडुरंग जामोदे, राजेंद्र अंबुलकर, एड. माधवराव रामेकर, अरुण देशमुख, बालासाहब गाडवे, जयंत मिलके, प्रमोद लेवरकर, पीयुष टवलारे, एस.के. कावरे, अशोक डोंगरे, अनिल ढवले, जे.एस. श्रीवास्तव, शिवजल जयस्वाल, शांतनु तायवाडे, जयश्री श्रीवास्तव, बेबी श्रीवास्तव, माला काठोडे, कुमूदनी देशमुख उपस्थित थे.