अमरावती

शहर में विविध विकास कार्यो का शुभारंभ

विधायक सुलभा खोडके ने किया भूमिपूजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – शहर का चेहरा-मोहरा बदलने के लिए नियोजनबद्ध विकास कार्यो का शुभारंभ किया गया है. जिसमें विधायक सुलभाताई खोडके ने विविध विकास कार्यो का श्रंखलाबद्ध भूमिपूजन किया. जिसमें शनिवार को मनपा क्षेत्र अंतर्गत प्रभाग क्रमांक ३ नवसारी परिसर स्थित कॉटन ग्रीन कॉलोनी के रास्ते के डांबरीकरण का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. इस अवसर पर परिसर के नागरिकों से विधायक खोडके ने चर्चा की और उनकी समस्याएं भी जानी और तत्काल समस्याओं का निराकरण करने का आश्वसन दिया.
कॉटन ग्रीन कॉलोनी परिसर के बुंदिले के घर से संतोषी माता नगर तक के डांबरीकरण कार्य का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. इस समय पार्षद प्रशांत डवरे, पार्षद मंजूश्री महल्ले, निलिमा काले, प्रशांत महल्ले, मनपा के सहायक अभियंता आशीष अवसरे, वर्षा कु:हेकर, नितिन भेटालु, भोजराज काले, सुयोग तायडे, आकाश वडनेरकर, स्वप्रील धोटे, सांरग देशमुख, नारायणराव खंडारे, राजेंद्र कश्यप, वरुडकर, विलास तायडे, नितिन खैरकर, सारंग भोंगे, विनोद गुडधे, पिंपले, नेटके, पंडागले, मोरे, भारत सवई उपस्थित थे. इस अवसर पर विकास कामों का आश्वासन देने के पश्चात पूर्तता किए जाने पर स्थानीय नागरिकोंं ने विधायक सुलभा खोडके का आभार व्यक्त कर सत्कार किया. उपस्थितों का पार्षद प्रशांत डवरे व पार्षद मुंजूश्री महल्ले ने आभार माना.

Related Articles

Back to top button