अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में विविध विकास कार्यो का शुभारंभ

विधायक सुलभा खोडके के हस्ते भूमिपूजन

अमरावती/दि.10– शहर में विविध विकास कार्यो का विधायक सुलभा खोडके की निधी से शुभारंभ हुआ. जिसमें उनके हस्ते 2.31 करोड रुपये की निधी से पंचवटी से मनपा आयुक्त के बंगले तक डांबरीकरण और उसके दोनों बाजू में पेविंग ब्लॉक बैठाने जैसे विविध विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया.
सर्वप्रथम विधायक सुलभा खोडके ने शिक्षण महार्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहेब देशमुख के स्मृति स्थल पर जाकर उनकी प्रतिमा का अभिवादन कर पुष्पमाला अर्पित की और उसके पश्चात विकास कामों का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर परिसर के नागरिकों व्दारा उनका पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. विधायक सुलभा खोडके ने परिसर के नागरिकों के साथ संवाद भी साधा. इस समय यश खोडके, उर्ध्व वर्धा कॉलोनी, परांजपे कॉलोनी, ख्रिस्त कॉलोनी सहित आसपास परिसर के जेष्ठ नागरिक, महिला व युवक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button