अमरावतीमहाराष्ट्र

वर्‍हा में विविध विकास कामों का प्रारंभ

विधायक यशोमति ठाकुर के हाथों भूमिपूजन

अमरावती /दि.12– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत वर्‍हा में विविध विकास कामों का शुभारंभ विधायक यशोमति ठाकुर द्वारा किया जा रहा है. जिसके तहत 40 लाख रुपए की लागत से किये जाने वाले 7 अलग-अलग कामों का भूमिपूजन विगत दिनों ही किया गया.
इसके तहत वर्‍हा के विविध रिहायशी इलाकों में सिमेंट कांक्रिट की सडकों के निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया गया. इस समय डॉ. राजीव ठाकुर, संजय हेडा, डॉ. श्रीकृष्ण बहातकर, सभापति कल्पना दीवे, उपसभापति रोशनी पुनसे, पंस सदस्य नीलेश फुले, दिलीप केचे, नाना गोहत्रे, अंकुश बहातकर, जया इसल, इंदूबाई मानपुरे, सायरा बेग, अनिता मोकलकर, सविता गावंडे, अतुल बद्रे, पुंडलिक तिंगने, दिलीप केचे, नरेश बोरकर, श्याम बद्रे, प्रतीक फुले, प्रदीप घुडे, जानराव ठाकुर, अजय मलवार एव नरेंद्र गायकवाड सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गांव के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button