जिलाधीश कार्यालय में विभिन्न चुनाव प्रक्रिया कक्ष स्थापित
चुनाव प्रक्रिया के लिए बने विभिन्न कक्षों का किया निरीक्षण
अमरावती/दि.21– लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय में चुनाव प्रक्रिया को संचालित करने के लिए विभिन्न कक्षों का गठन किया गया है. जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बुधवार को चुनावी प्रक्रिया को संचालित करने के लिए बनाए गये कक्षों का भ्रमण कर निरीक्षण किया.
जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय के योजना भवन तल पर मीडिया नियंत्रण एवं सत्यापन कक्ष स्थापित किया गया है. कलेक्टर कटियार ने कक्ष की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस कमरे को संचालित करने के लिए एक नियंत्रण टीम भी बनाई गई है. साथ ही कलेक्टर ने इस भवन में वाहन प्रबंधन कक्ष, राजस्व भवन के पास आदर्श आचरण संंहिता विभाग, ग्राम पंचायत विभाग के पास एक विंडो रूम का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया. जिलाधीश ने स्थापित विभिन्न कक्षों के माध्यम से निर्धारित अवधि के अंदर चुनाव कार्य को जिम्मेदारी एवं पारदर्शी तरीके संपन्न कराने के निर्देश भी दिए. इस अवसर पर उन्होंने सभी संबधित नोडल अधिकारियों से बातचीत भी की.
आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सूरज वाघमारे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजी शिंदे, तहसीलदार नीलेश खटके, व्यव नियंत्रण दल के नोडल अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, मीडिया नियंत्रण एवं प्रमाणीकरण सेल के नोडल अधिकारी अपर्णा यावलकर, सहायक सूचना अधिकारी सतीश वाघमारे, सहायक इस अवसर परव्यव नियंत्रण दल के नोडल अधिकारी विजय देशमुख सहित अन्य उपस्थित थे.