अमरावती /दि. 6– माहेर बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्ष और पूर्व नगरसेविका, भाजपा प्रदेश निमंत्रित सदस्य सुरेखा दिगंबर लुंगारे के जन्मदिन पर आगामी 9 जनवरी गुरुवार को विविध उपक्रम और अनुष्ठान रखे गए हैं. कांता नगर कैम्प के स्वप्न शिल्प अपार्टमेंट में उस दिन दोपहर 12 बजे से आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद छात्रावास के विद्यार्थियों को अनाज वितरण, गीत गजानन कार्यक्रम रखा गया है. संत गजानन महाराज की पोथी के पारायण सहित प्रसादी रखी गई है. माहेर संस्था ने सभी निमंत्रितों से अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध किया है.