अमरावतीमहाराष्ट्र

सीए दिवस पर विविध आयोजन

सुबह 9 बजे फहरायेंगे ध्वज

* रक्तदान, वृक्षारोपण और उपयोगी संबोधन
अमरावती/दि.29– चार्टर्ड अकाउंटंट अर्थात सनदी लेखापाल दिवस 1 जुलाई को मनाया जाताव है. अत: डब्ल्यूआयआरसी की अमरावती शाखा द्बारा परसों सोमवार को सुबह 9 बजे से विविध आयोजन, उपक्रम रखे गये हैं. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी प्रमुख अतिथि होंगे. जबकि स्ट्रेस मैनेजमेंट पर उपयुक्त संबोधन डॉ. अविनाश सावजी करेंगे. सबेरे 9 बजे ध्वजारोहण होगा. इसी के साथ रक्तदान शिविर प्रारंभ हो जायेगा. जिसमें सीए शाखा को माहेश्वरी नवयुवक मंडल का बडा सहयोग मिलने जा रहा है. 9.30 बजे वरिष्ठ सभासदों का स्नेहिल सत्कार किया जायेगा.

इस वर्ष वरिष्ठ सदस्य सीए पंकज कामानी, सीए दिनेश राजदेव और सीए प्रवीण अग्रवाल का सत्कार मुख्य अतिथि के हस्ते एवं सीए शाखा अध्यक्षा अनुपमा लढ्ढा की अध्यक्षता में किया जायेगा. मंच पर उपाध्यक्ष सीए साकेत मेहता, सचिव सीए दिव्या त्रिकोटी, कोषाध्यक्ष सीए पवन जाजू, पूर्व अध्यक्ष विष्णु सोनी, कार्यकारिणी सदस्य सीए मधुर झंवर आदि विराजमान रहेंगे. रक्तदान के साथ ही वृक्षारोपण भी किया जायेगा. अन्य उपक्रमों में विद्यार्थियों के लिए ट्रेजर हंट और इ वास्ट कलेक्शन अभियान भी होगा. सीए प्रतिभाओं का सम्मान होगा. जिन्होंने विविध क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त की है.

 

Related Articles

Back to top button