परतवाडा प्रतिनिधि/दि.२० – अचलपुर नगरपालिका की ओर से स्वच्छता अभियानांतर्गत विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है. जिसमें स्पर्धा में सहभाग लेने के लिए अचलपुर नगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों से आवाहन किया है. अचलपुर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत जुडवा शहर मेंं स्वच्छता अभियानांतर्गत होटल, शाला, कार्यालय, सोसायटी में स्वच्छता के प्रति जनजागृति हो. इसके लिए यह कदम उठाया गया है. इस अभियानांतर्गत प्लास्टिक का इस्तेमाल टालना, पानी का सिमित इस्तेमाल करना इस उद्देश्य के पत्रक, पथनाट्य, चित्रकला, शॉर्ट फिल्म, वेस्ट से बेस्ट आदि संबंधित स्पर्धाओं का समावेश है. इस स्पर्धा में ३० नवंबर तक केवल पालिका क्षेत्र में रहने वाले स्पर्धक ही शामिल हो सकते है. स्पर्धकों को अपना पंजीयन नगरपालिका के स्वच्छता विभाग या फिर इमेल के माध्यम से भी कर सकते है. स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानचिन्ह व प्रमाणपत्र दिया जाएगा. इस स्पर्धा में सहभाग लेने का आवाहन मुन्शीलाल पोटे, मिqलद वानखडे, सुमित राजगुरे, राहुल सरवान ने किया है.
ज्यादा से ज्यादा युवक सहभाग ले
युवक और विद्यार्थियों में स्वच्छता का महत्व बढे साथ ही जनजागृति हो, जिससे विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार मिले. इस उद्देश्य को लेकर स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवक सहभाग लें.
– राजेंद्र फातले, मुख्याधिकारी, अचलपुर नगरपालिका