* एसडीओ, तहसीलदार व थानेदार की उपस्थिति
चांदूर रेल्वे/दि.23-संत गाडगे बाबा पुण्यतिथि महोत्सव निमित्त संत गाडगे बाबा व्यापार संकुल में स्वच्छता, मानवता का संदेश देकर विभिन्न उपक्रमों का आयोजन किया गया. 20 दिसंबर को सुबह व्यापारियों ने गाडगेबाबा संकुल में स्वच्छता अभियान चलाया. जिसमें मार्केट में साफ-सफाई कर रक्तदान शिविर की शुरूआत की गई. इस समय 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया. मंच पर उपस्थित अतिथियों के हाथों संत गाडगेबाबा प्रतिमा पूजन, दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई. कार्यक्रम अध्यक्ष व उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे ने कहा कि, संत गाडगेबाबा ने मानवता, स्वच्छता का संदेश दिया. जो हमें कोरोना समय में काम आया. तहसीलदार माटोडे ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि, संत गाडगेबाबा के विचार अनमोल है.
कार्यक्रम दौरान जरूरतमंदों को ब्लैंकेट का वितरण किया गया. अन्नदान सेवा, रक्तदान आदि उपक्रमों का आयोजन गाडगेबाबा मार्केट में किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष, उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे, प्रमुख अतिथि के रूप में तहसीलदार पूजा माटोडे, पुलिस अधिकारी अजय आखरे, नप पूर्व उपाध्यक्ष नितिन गवली, डॉ. सुषमा खंडार, एड. राजिव अंबापुरे, जेष्ठ व्यापारी धिरेंद्र खेरडे, सुधाकर नाचवनकर उपस्थित थे. मंच पर उपस्थित अतिथियों का आयोजन समिति ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन शैलेश डाफ ने किया. प्रस्तावना एड. अंबापुरे ने रखी. आभार अध्यक्ष प्रताप सिंह खंडार ने माना. रक्तदान शिविर में अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडीकल कॉलेज रक्तपेढी की टीम जिसमें डॉ. चेत्राली अहेरवार, नर्सिंग हारीस खान, सोशल वर्कर वंदन चौधरी, कर्मचारी निलेश चौकडे, प्रतिक नेवारे, चालक अमोल तेटू उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने रोशन खेरडे, ओमप्रकाश मानकर, संजय कोल्हे, आशीष जोशी, भूषण नाचवनकर, राजेश काले, सागर राऊत, निलेश खेरडे, बाबाराव जाधव, बाबाराव शेलके, कान्हा बेराड, राहुल देशमुख, गुड्डू शेख, प्रफुल कोकाटे, मसतकर, डॉ. वसंत खंडार, बालू कडू, डॉ. गणेश वहाडे, सचिन जयस्वाल, प्रमोद नागमोते, सतीश निमजे, राजू वडतकर, नौशाद आलम, श्याम उदयपुरीया, नयन भोयर, शरद खेडकर, डॉ. अक्षय मालोदे, राजू जयसिंगपूरे, पिंटू चंदाराणा, राजू अजमिरे, हर्षद गुगली, तोडरवाल, मंगेश बोबडे, श्रीनिवास सूर्यवंशी, ढेरे, सुरेंद्र कोल्हे, गजानन देशमुख, कमलकिशोर पणपालिया, पंकज वानरे, पप्पी बजाज, संजय मोटवानी, वैशाली कोरडे, ज्योसना मोहोड, शीतल शेलके, निलेश कापसे, विनोद गुल्हाने तथा सभी व्यापारी बडी संख्या में उपस्थित थे.