विधवा महिलाओं के लिए विविध प्रकार का निःशुल्क प्रशिक्षण
एजुकेशन एंड वेलफेअर सोसाइटी व्दारा आयोजित स्वयं आधार प्रकल्प का उपक्रम
अमरावती/दि.19 – महिला व बाल विकास विभाग व्दारा पुरस्कृत व पब्लिक एजुकेशन एंड वेलफेअर सोसाइटी अमरावती व्दारा आयोजित स्वयं आधार प्रकल्प की ओर से शहर की विधवा महिलाओं के लिए विविध प्रकार के प्रशिक्षण का निःशुल्क आयोजन किया गया है.
प्रशिक्षण अंतर्गत महिलाओं को फैशन डिझायनिंग,ब्युटी पार्लर, सोयाबीन प्रक्रिया व बेकरी, गृह उद्योग प्रशिक्षण, नर्सिंग सहायक आदि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए टी. सी., मार्कशीट, आधार कार्ड, राशन कार्ड,पति की मृत्यु का दाखिला,बैंक पासबुक,दो पासपोर्ट फोटो,रहवासी दाखला (नगरसेवक) के साथ ही कम से कम 4 थी कक्षा उत्तीर्ण व प्रशिक्षणार्थी की उम्र 18 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है. वहीं प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 1000 रुपए विद्या वेतन, प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र, 50 हजार रुपए तक मुद्रा योजना में कर्ज प्रकरण, तकनीकी प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास समय का व्यवस्थापन, शासकीय योजनाओं की जानकारी, कर्ज प्रकरण बैंक को भेजने, उद्योग व्यवसाय शुरु करने के लिए मदद करने हेतु प्रवेश देना शुरु है.
अधिक जानकारी हेतु महिला व बाल विकास विभाग महानगरपालिका अमरावती, पब्लिक एजुकेशन एंड वेलफेअर सोसाइटी, बचपन स्कूल, श्याम नगर कांग्रेस नगर रोड, ज्योती राठोड से मो. 9975737447, राजीव बसवनाथे से मो. 9422956916, अमोल साकुरे से मो. नं. 9420720754 एवं अपने प्रभाग के नगरसेवक से संपर्क किया जा सकता है.