अन्य शहरअमरावती

बर्‍हाणपुर में मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान अंतर्गत विविध उपक्रम

मोर्शी/ दि. 19- अमरावती जिले में पंं. स. मोर्शी अंतर्गत जिला परिषद प्राथमिक शाला बर्‍हाणपुर व ग्राम पंचायत बर्‍हाणपुर की ओर से स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव उत्साह से मना कर मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान अंतर्गत विविध उपक्रम चलाया गया. मिट्टी को नमन करनेवाला वसुधा वंदन, वीरों को वंदन, अमृत कलशयात्रा, शिलाफलक स्थापना, दीप प्रज्वलन कर, पंचप्रण शपथ, हर घर तिरंगा, वृक्षारोपण, स्वतंत्रता दिन पर ध्वजारोहण कर प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान, गांव से जनजागृति रैली, निपुण भारत शपथ ऐसे विविध उपक्रम चलाए गए.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष दिपक तुले, उपाध्यक्ष रवींद्र वाकपैजन, सरपंच विशाल झाडे, उपसरपंच सागर तुले , ग्राम सेवक गजानन निकम आदि गांव के नागरिक व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button