अमरावती

कोतवालों की विविध प्रलंबित मांगे पूरी की जाए

दर्यापुर कोतवाल संगठना की तहसीलदार से मांग

दर्यापुर/ दि.12 – दर्यापुर तहसील अंतर्गत कोतवालों को विविध प्रलंबित मांगे पूरी की जाए. जिसमें कोतवाल संगठना व्दारा तहसीलदार को निवेदन सौंपकर सभी मांगे पूरी किए जाने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री से की गई.
निवेदन में कहा गया है कि कोतवालों को चतुर्थ श्रेणी दी जाए समान काम समान वेतन अनुसार 15 हजार रुपए मानधन दिया जाए. पटवारी व राजस्व सहायक पदों में इन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. सिपाही पदों की सभी रिक्त जगहों को कोतवाल संवर्ग से भरे जाए. सेेवा निवृत्ती के पश्चात कोतवाल को 10 लाख रुपए दिए जाए और उन्हें राष्ट्रीय पेंशन लागू की जाए ऐसी मां निवेदन व्दारा कि गई. मांगे पूरी न होने पर संगठना व्दारा 17 अगस्त से कामबंद आंदोलन का इशारा दिया गया.
इस समय कोतवाल संगठना के जिलाध्यक्ष संदीप पलसपगार, तहसील अध्यक्ष अमोल नवलकर, उपाध्यक्ष सुनील सुरवाडे, रत्नमाला गेठे, सुवर्णा बेले, निलेश पोहनकर, नितिन घुरडे, रियाज शाह, दिलीप पांचपोहे, भाग्यश्री वानखडे, जयश्री तिवरे, विनोद बाभलीकर, चक्रधर बेलसरे, अमोल ढोके , योगेश भोकरे, दिपक नारनवरे, नामदेव बोरकर, वृशाली संगणे, सुनील अंबालकर, अरविंद शोकोकार, माधुरी खरड, रुपाली खोडके, शोभा गावंडे आदि  उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button