धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.१६– अखिल महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा द्वारा आज शिक्षकों की मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षण अधिकारी के कार्यालय पर धडक दी गई. शिक्षण अधिकारी से शिक्षकों की विविध मांगो को लेकर चर्चा की गई. उन्हें इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि डीसीपीएस अंतर्गत जमा किए गए अशंदान का हिसाब मिलने के पश्चात एनपीएस की कार्रवाई नहीं की गई. उसी प्रकार चयन श्रेणी के प्रकरण तत्काल हर किए जाए. तथा चटोपाध्याय प्रकरण पर तत्काल निर्णय दिया जाए.
पंचायत समिति स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाए व शिक्षकों का वेतन प्रत्येक महीने की १ तारीख को दिया जाए इस प्रकार विविध विषयों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया. इस समय अखिल महाराष्ट्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामदास कडू, अमरावती जिला परिषद शिक्षण समिति सदस्य अनिल देशमुख, राजेंद्र होले, विजय उभाड, सुभाष सहारे, भूषण ठाकुर, सुरेश मंडे उपस्थित थे.