जुडवां शहर की विभिन्न समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए
अचलपुर भाजपा शहर मंडल की नप से मांग
* अन्यथा तीव्र आंदोलन की दी चेतावनी
* भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंदन यादव के नेतृत्व में सौंपा निवेदन
परतवाडा/ दि. 21– अचलपुर -परतवाडा जुडवा शहर की विविध समस्याओं को लेकर अचलपुर भाजपा शहर मंडल’ की ओर से मंडल अध्यक्ष कुंदन यादव के नेतृत्व में नप मुख्याधिकारी धीरजकुमार गोहाड को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि गुजरी बाजार के फल विक्रेता रास्तों पर रेडिया लगाकर फल की बिक्री कर रहे है. उन्हें नियमानुकूल व्यवस्थित जगह पर स्थानांतरित करें. इस संदर्भ में पहले भी सूचना दी गई थी. किंतु अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नप द्बारा नहीं की गई. वहीं अचलपुर परतवाडा जुडवा शहर के जरूरतमंद गरीबों के घरकुल पिछले 4 सालों पूर्व मंजूर किए गये थे. इन्हें अब तक भी घरकुल का लाभ नहीं मिल पाया. जबकि लाभार्थियों ने नगरपालिका को अपने कागजात जमा करवा दिए गये थे. साथ ही अचलपुर के चौधरी मैदान का अतिक्रमण हटाया जाए. चौधरी मैदान के अतिक्रमण को लेकर पहले भी लिखित शिकायत नप से की गई थी. फिर भी कार्रवाई नहीं की गई.
उसी प्रकार अचलपुर परतवाडा जुडवा शहर में अनेक रास्तों पर खासकर मुख्य रास्तों पर हमेशा ही स्ट्रीट लाइट बंद रहती है. शहर के स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से शुरू की जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई और 8 दिनों में जुडवा शहर की समस्याओं का निराकरण न होने पर तीव्र आंदोलन की भी चेतावनी भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कुंदन यादव ने दी है. निवेदन सौंपते समय भाजपा शहर मंडल महामंत्री क्रमश: डॉ. नीलेश तारे, शंकरभाई बाशानी, भूषण मेहरे, गौरव रघुवंशी के साथ महेश देशमुख, आशीष मिश्रा, अक्षय बुंदेले, अक्षय पखाले, श्रीकांत घन, ऋषिकांत घन, सूरज यादव, विशाल गौर, दिनेश चंदेले, स्वप्निल भोंडे, अक्षय पाठक, नीरज बुंदेले, जीतू यादव, पूजा गौर, सागर गौर, वीरू सेंगर, सनी गौर, मनीष गौर, सुमित रााणे, विशाल गौर, मयंक शर्मा, मधुर वर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.