अमरावती

वणी बेलखेडा ग्रापं में विविध कार्यक्रम

राज्यमंत्री बच्चू कडू का मनाया गया जन्मदिवस

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.५- राज्यमंत्री व अकोला के पालकमंत्री बच्चू कडू के जन्मदिवस पर प्रहार जनशक्ति पार्टी व ग्रामपंचायत वणी बेलखेडा की ओर से प्रहार के वरिष्ठ नेता मंगेश देशमुख के मार्गदर्शन में सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव की विधवा व जरूरतमंद महिलाओं को साडी वितरण कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार, वृक्षारोपण, गांव के सब्जी विक्रेताओं को प्रफुल्ल नवघरे की मदद से प्रहार छाता वितरण कार्यक्रम, जरूरतमंद लोगों का बीमा निकलवाकर देने, जरूरतमंदों के घरों पर टीन पत्र लगावाने व विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस समय प्रहार कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया. कार्यक्रम में ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस थाने के थानेदार वलवी, सरपंच आरती राऊत, उपसरपंच अशोक अलोने, सदस्य अवधूत नव्हाले, अनुपमा ठाकरे, प्रहार कार्यकर्ता सुनील मोहोड, अमोल शेलके, अमोल ठाकरे, अतुल राऊत, भैया राऊत, सुमीत शेलके, अंकुश नागझीरकर, मुकेश अलोने, विशाल पाटिल, आदित्य ठोकल, अजय गावंडे, ऋषिकेश चव्हाण, अतुल ठाकरे, गजानन ठाकरे, राजू पाटिल, विनायक नाईक, अजीम सौदागर, रविंद्र दाते, श्रीकांत कोठाले, राम घोम, वसंत नवघरे, योगेश पाथरे, प्रफुल फुले व ग्रामवासी मौजूद थे.

Back to top button