राजस्व सप्ताह पर चांदूर रेलवे तहसील कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रम
कर्मचारियों ने शहर में निकाली तिरंगा रैली
चांदूर रेल्वे/दि.13-महाराष्ट्र में 1 अगस्त ते 15 अगस्त तक राजस्व दिन मनाया जाता है. इसके तहत चांदूर रेलवे तहसील में 13 अगस्त को राजस्व सप्ताह अंतर्गत तहसीलदार पूजा मातोड़े, नायब तहसीलदार सुधाकर अनासाने, लक्ष्मीकांत तिवारी के नेतृत्व में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर यह तिरंगा रैली ने पूरे शहर में भ्रमण किया.
रैली दौरान भारत माता की जय का उद्घोष किया गया. रैली के पश्चात यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों द्वारा तहसील क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके साथ ही तहसील कार्यालय क्षेत्र में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शहर और सोनगांव में स्थित मूक बधिर स्कूली छात्रों को सर्दी में ठंड से बचाने के लिए स्वेटर वितरित किए जाएंगे. पूरे तहसील में ई फसल निरीक्षण अभियान भी चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारी तहसीलदार पूजा माटोडे के नेतृत्व में की जा रही है. सभी उपक्रमों को सफल बनाने के लिए, नायब तहसीलदार सुधाकर अनासाने, लक्ष्मीकांत तिवारी, पटवारी दीपक चव्हाण, योगेश वंजारी, प्रफुल्ल गेडाम, रहीम पठान, धम्मपाल वानखड़े, सतीश वराडे, कमल गाठे, राजेश्वर मालमकर, अरविंद सराड, दीपक शिरसाट, प्रीति बजाड, राजस्व विभाग के कर्मचारी अंकुश चौवरे, सतीश कापड़े, प्रफुल्ल देशमुख, राहुल कुकड़ी, कुंबरे, कड़ी मेहनत कर रहे हैं.