अमरावती

डीपीएस अमरावती के स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

विद्यार्थी अलंकरण समारोह का आयोजन

अमरावती/दि.8– शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल अमरावती में प्रारंभ से ही परिश्रम को अपना मूल सिद्धांत बनाया है. राणा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा बुना गया सपना अपनी स्थापना के 6 वें वर्ष में प्रवेशित हो चुका है. राणा एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा रखे उच्च मापदंड परिसर में सदृश्य विलोकित होते हैं. विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास हेतु शिक्षण की विश्वस्तरीय सुविधाएं, आधुनिक उपकरण के साथ शारीरिक विकास हेतु अनेक इंडोर एवं आउटडोर खेल कूद की व्यवस्थाएं तो है ही साथ ही उनकी अंतर्मुखी प्रतिभा संवर्धन के लिए डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि उपलब्ध है.
गुरुवार को गणेश चतुर्थी के दिन दिल्ली पब्लिक स्कूल के 6 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पारम्परिक रुप से श्री गणेश भगवान व विद्या की देवी सरस्वती का विधिवत पूजन के उपरांत बच्चों ने अनेक नृत्य व संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी. स्कूल में इसी दिन विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कैंसर विशेषज्ञ डॉ. जयश्री इंगोले ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी खूब प्रशंसा की. साथ ही राणा एजुकेशन सोसा. के अध्यक्ष गंगाधरजी राणा, श्रीमती सावित्री गंगाधरजी राणा, सेक्रेटरी अनुपमा राणा, सुनील राणा व अंजली पटले ने सभी को शुभकामनाएं दी.
अलंकरण समारोह में नवनिर्वाचित छात्र-छात्राओं का शपथ समारोह भी आयोजित किया गया. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 हेतु हेड बॉय वेदांत राठी, हेड गर्ल वंशिका सोनी, स्पोर्टस छात्र कप्तान शुभांशु पटले, छात्रा पलक माहुलकर, कल्चरल कप्तान तनय अग्रवाल, छात्रा गीत सिंघई निर्वाचित हुए. स्कूल के प्रीफेक्ट बॉय हेतु कृष्णा होले, आर्यन गुप्ता, अर्पण कटारिया, उत्कर्ष राठी, सक्षम गोदरे व आदित्य ठाकरे चुने गए तथा गर्ल्स प्रीफेक्ट हेतु लहर डेम्बला, युविका तलडा, अनन्या आवते, भूमि गांधी, छवि शहाले व सांची कुयरे मनोनीत हुए. इसके अलावा स्कूल प्रीफेक्ट के सिलेक्टेड प्रतिनिधि बॉयज मे ंऋतुपर्ण देशमुख, आर्यश कोवे, राघव करवा, शौर्य सामरा, छात्राओं में ईश्वरी जंगले, स्वरांजलि किटुकले, वैदेही आडवाणी व प्रहर छाबड़ा मनोनीत हुए. हाऊस कप्तान गोदावरी पुष्कर माहुलकर व कृषा खत्री, प्राणहिता हाऊस- पृथ्वी छाकरे व अनन्य बेडेकर, कृष्णा हाऊस- शशांक सोनोने व जूही जैन तथा भीमा हाऊस से प्रियांश अनासने व भक्ति खंडारे मनोनीत हुए. संचालन छात्रा जोबिया फिरजा व सौम्या फिस्के ने किया.

Related Articles

Back to top button