अमरावतीमहाराष्ट्र
डॉ पंजाबराव देशमुख के जयंती उत्सव में विभिन्न कार्यक्रम
26 निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
मोर्शी/दि.25-शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी में 23 से 28 दिसंबर तक कृषिरत्न, शिक्षा महर्षी डॉ पंजाबराव देशमुख 126 वां जयंती उत्सव मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है. 23 दिसंबर को जयंती उत्सव का उद्घाटन समारोह हुआ. जयंती उत्सव निमित्त प्रश्न मंजुषा, वेशभूषा स्पर्धा, व्याख्यान, विविध खेल स्पर्धा, पाककला, रंगोली, पुष्परचना, विज्ञान प्रदर्शनी जैसी विभिन्न स्पर्धा का आयोजन किया है, यह जानकारी विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने दी. स्पर्धा का पुरस्कार वितरण 28 दिसंबर को किया जाएगा. तथा 26 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.