अमरावतीमहाराष्ट्र

दाशरथी राम मंदिर में 22 को विभिन्न कार्यक्रम

उत्साह से मनाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह

दर्यापुर/दि.19– अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस उपलक्ष्य में दर्यापुर में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है, यह जानकारी संस्था के विश्वस्त एड. अशोकराव उर्फ दादासाहेब गणोरकर ने दी. उन्होंने बताया कि, 22 को अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह निमित्त दर्यापुर नगरी के प्राचीन दाशरथी राम मंदिर में विविध कार्यक्रम संपन्न होंगे. सुबह 8 बजे पुराने तहसील चौक में गुढी लगाई जाएगी. गुढी पूजन के बाद भव्य शोभायात्रा शुरु होगी. यह शोभायात्रा 11.30 बजे श्रीराम मंदिर पहुंचेंगी. श्रीराम मंदिर में अयोध्या के श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दोपहर 12 बजे से दिखाया जाएगा. पश्चात दोपहर 2 से 4 बजे तक श्रीराम रक्षा पाठ, हनुमान चालीसा पठन व श्रीराम नामजप होगा. तथा शाम 7 बजे एक सहस्त्र दीप प्रज्वलन व श्रीराम की महाआरती होगी. इसके उपरांत राम खिचडी का वितरण होगा. समारोह में सभी रामभक्तों ने उत्स्फूर्त रूप से सहभागी होकर इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बनने का आह्वान किशोर गणोरकर ने किया है.

Back to top button