अंबाडा/दि.27-श्री शिवाजी जूनिअर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 28 दिसंबर से 1 जनवरी दौरान शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख की 126 वीं जयंती उत्सव तथा छात्राध्यापक वार्षिकोत्सव 2024 निमित्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है. जयंती उत्सव का उद्घाटन समारोह 30 दिसंबर को होगा. इस समारोह का उद्घाअन शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले के हाथों होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के उपाध्यक्ष एड. जे.वी. पाटिल (पुसदेकर) करेंगे. तथा प्रमुख अतिथि के रूप में विशेष निमंत्रित सदस्य, स्थानीय व्यवस्थापक समिति विजयकुमार सोलव उपस्थित रहेंगे. उत्सव निमित्त 28 को संगीत कुर्सी, काव्यगायन व गीत गायन, 30 को रंगोली प्रदर्शनी, वन मिनट शो, प्रश्नमंजुषा, 31 दिसंबर को नाटक प्रस्तुतिकरण, नृत्य प्रस्तुतिकरण का आयोजन तथा 1 जनवरी को स्नेहभोजन का आयोजन किया है. कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लेने का आह्वान विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद गावंडे, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख डॉ. सुहास उमाले, शिक्षकेतर प्रतिनिधि सीमा देशमुख, प्रा. अंजू बतुल, मेघा नितनवरे, मोहिनी काले, सुदर्शन डाहे, मयूरी धर्माले तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित थे.