अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा में गजानन महाराज प्रकट दिन पर विभिन्न कार्यक्रम

तिवसा/दि.22-तिवसा में डॉ. हांडे के निवासस्थान पर संत श्री गजानन महाराज के प्रकट दिन निमित्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. दो दिवसीय कार्यक्रम में भजन, कीर्तन, प्रवचन, गोपाल काला व महाप्रसाद का आयोजन किया गया. साथही विविध विषय पर व्याख्यान भी आयोजित किया गया. हभप इंगले महाराज ने काले का कीर्तन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम दौरान मिशन टैग ए बैग के प्रमुख वक्ता चारूदत्त चौधरी ने पर्यावरण विषय पर अपने विचार व्यक्त किए. तथा शिवजयंती निमित्त प्राचार्य डॉ. दिलीप हांडे के हाथों शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस समय अ.भा.ग्राहक पंचायत के जिला संगठन मंत्री अशोक हांडे ने ग्राहकों के कर्तव्य और अधिकार इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए.
इस अवसर पर नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, आरती राजेश वानखडे, समाज कल्याण सभापति दिलीप कालबांडे, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राजू पनपालिया, छाया दंडाले, हभप इंगले महाराज, प्रा. विलास हांडे आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ.ऋतुजा हांडे ने रखी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. अरूण हांडे, डॉ. सरोज हांडे, श्रेयस हांडे, संजय हांडे ने प्रयास किए.

Back to top button