अमरावती

स्वास्थ्य वर्धिनी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

निंभोरा बोडखा उपकेंद्र का उपक्रम

अमरावती/ दि.30– निंबोली पीएचसी अंतर्गत निंभोरा बोडखा उपकेंद्र में जंतू नाशक अभियान के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सवी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य वर्धिनी दिवस मनाया गया. जिसमें स्वच्छता पर जनजागृति कर स्वास्थ्य संदर्भ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए थे.
स्वास्थ्य वर्धिनी दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता पर जनजागृति ऑनलाइन ओपीडी के तहत घर बैठे मरीजों को सलाह दी. ई-संजीवनी के माध्यम से उपकेंद्र पर उपलब्ध सुविधा राष्ट्रीय किटकजन्य नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गप्पी मछली छोडने, स्वास्थ्य प्रशिक्षण जैसे उपक्रम चलाए गए. लोगों को विभिन्न बीमारियों की जानकारी देकर जनजागृति की गई. इस समय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राठोड, डॉ. लादे, डॉ. मृगया तोटे, कनेरे, लैब टेक्नीसियन मोहोड, स्वास्थ्य सहायक बांबल, श्रीमती ए. ए. अलोणे, ए. ए. खान ने गांव के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी.

Back to top button