अमरावती

महंत श्रीगोपीराज बाबा शास्त्री अभिष्टचिंतन समारोह पर विभिन्न कार्यक्रम

शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा, सहस्त्र दीप पर्व

चांदूर बाजार / दि. २६ – श्रीक्षेत्र रिद्धपुर में आचार्य प्रवर श्रीनागराजबाबाजी उपाख्य महंत श्रीगोपीराज बाबाजी शास्त्री का 81 वां अभिष्टचिंतन समारोह विभिन्न कार्यक्रमों से मनाया गया. महानुभावों की काशी व भगवान श्रीगोविंदप्रभू, सर्वज्ञ श्रीचक्रधरस्वामी जी के चरणस्पर्श से पुण्यपावन रिद्धपुर नगरी में परमपूज्य श्री नागराज बाबा उपाख्य गोपीराज बाबाजी का अभिष्टचिंतन समारोह के अवसर पर सव्वा लाख पुष्पपूजा, सहस्त्र दीप पर्व, संन्यास दीक्षाविधी, संत संमेलन का आयोजन किया गया. इस समारोह में देश के कोने-कोने से संत आचार्य गण और भक्तगण उपस्थित थे. शनिवार १९ नवंबर को राजमठ मे सवालाख फुलों से सजावट, सहस्त्र दीप पर्व और पूजन होने के उपरांत पंचावतार महोत्सव संपन्न हुआ. दोपहर 3 बजे कुलवंदन को पालकी में तथा पू. श्रीबाबाजी को आदरभाव के साथ बग्गी में बिठाकर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा सभामंडप पहुंचते ही द्वार पर पूजा की गई. श्रीबाबाजी का पूजन कार्यक्रम आचार्य श्रीरिध्दपुरकर बाबाजी, अजंता की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान हास्यकवी डॉ. मिर्झा बेग ने चुटकुले प्रस्तुत कर सभी को लोटपोट कर दिया. रविवार २० नवंबर को सुबह 8 बजे श्री गीता पारायण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. धर्मध्वजारोहण आचार्य श्रीनायंबास बाबाजी द्वारा संपन्न हुआ. इस अवसर पर ध्वज एवं संतगणों पर पुष्पवर्षा की गई. पंडित श्री म्हाइंभट सभागृह का उद्घाटन आम्नाय आचार्य श्रीसालकर बाबा के हाथों हुआ. कुलभूषण आचार्य श्रीपुजदेकरबाबा की अध्यक्षता में धर्मसभा शुरूआत हुई. सभा में कविश्वर कुलाचार्य श्रीविद्वांस बाबा, कविश्वर कारंजेकर बाबा, प्रसन्नमुनी शास्त्री, चिरडेबाबा, श्रीकृष्णराजबाबा शास्त्री, नायंबास बाबा, सालकर बाबा, निलेशदादा बीडकर, बाभूलगांवकर बाबा ने उपस्थितों को संबोधित किया. कार्यक्रम दौरान सांसद डॉ. बोंडे ने राजमठ परिसर में कॉरिडॉर बनाने की घोषणा की.तथा विधायक भुयार से रिद्धपुर विकास निधि के लिए 13 करोड़ मंजूर करवाने हेतू अवश्य प्रयत्न करूंगा, यह आश्वासन दिया. सभी की अध्यक्षता श्री पुजदेकर बाबा ने की. संन्यास दीक्षा कार्यक्रम में आश्रम के युवा धर्मकुमार भूषण चनोडे, रश्मि कपाटे का अनुसरन हुआ. मंच संचालन सुरेशराज दादा राहेरकर, नितिनदादा बांधकर, प्रा. मोहन बाभुलगांवकर ने किया. आभार महंत डोलसकर बाबा शास्त्री ने माना.

Related Articles

Back to top button