
अमरावती/दि.4-संत परमहंस लहरी बाबा पुण्यतिथी महोत्सव धामणगांव रेलवे तहसील के जलगांव आर्वी में मंगलवार 4 मार्च से आरंभ हो गया है. महोत्सव निमित्त सात दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे. भागवत, कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे.
हर साल जलगांव आर्वी में संत लहरीबाबा पुण्यतिथी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. मंगलवार 4 मार्च को सुबह 10 बजे संत लहरी बाबा की प्रतिमा का पूजन कर कलश स्थापना की गई. महोत्सव दौरान रोजाना हभप वासुदेव महाराज सुपलकर का संगीतमय भागवत होगा. तथा रोजाना रात में झाडगांव चिंचोली के केशव महाराज, विलास कोरडे महाराज, अनील महाराज साखरे, स्वाधी सर्वेश्वरीदीदी, विशाल महाराज बढे का कीर्तन होगा. सुबह ग्रामसफाई, ग्रामवासी भजन मंडल की ओर से काकडा हरिपाठ, व सामूहिक प्रार्थना होगी. मंगलवार 11 मार्च को होम पूजा तथा काले का कीर्तन होगा. इस अवसर पर वासुदेव महाराज सुपलकर, विधायक प्रताप अडसड, गोपाल भूत, अर्चना वानखडे की उपस्थिति रहेंगी. इसी दिन शाम में दिंडी महोत्सव आयोजित किया है. इस महोत्सव में विदर्भ की नामी दिंडियां सहभागी होंगी. इस कार्यक्रम का लाभ लेने का आह्वान संत लहरी बाबा संस्थान व ग्रामवासियों ने किया है.