अमरावतीमहाराष्ट्र
संत लालदास बाबा पुण्यतिथि महोत्सव पर विविध कार्यक्रम
लाखों भाविकों ने किए समाधि स्थल के दर्शन

मोर्शी/ दि. 1– तहसील अंतर्गत आनेवाले दापोरी स्थित संत लालदास बाबा के 105 वें पुण्यतिथि महोत्सव की शुरूआत 25 मार्च से उनकी समाधि का अभिषेक कर तीर्थस्थापना के साथ की गई. सप्ताह भर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन यहां किया गया था.
महोत्सव के दौरान 7 दिन रोजाना काकडा आरती, भागवत प्रवचन, हरिपाठ, अखंड वीना वादन, कीर्तन, महाआरती, भारूड सहित विविध कार्यक्रम व स्पर्धाओं का समावेश रहा. सप्ताह भर संत लालदास बाबा की समाधि के दर्शन के लिए भाविकों की भीड उमडी. आज पुण्यतिथि महोत्सव के समापन पर संत लालदास बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों भाविक शामिल हुए. मुकुंद महाराज धोटे के काले के कीर्तन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.