अमरावतीमहाराष्ट्र
संत नरहरी महाराज पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम

मोर्शी/दि.4-हर साल की तरह इस साल भी संत नरहरी महाराज सोनार चॅरिटेबल ट्रस्ट मोर्शी की ओर से श्री संत शिरोमणी नरहरी महाराज का पुण्यतिथि उत्सव तारामाता देवस्थान में आयोजित किया गया. सर्वप्रथम कलश पूजन रोशन परांजले व मोनिका परांजले के हाथों किया गया. महाआरती के पश्चात नवदुर्गा भजनी मंडल का भजन व कीर्तन कार्यक्रम संपन्न हुआ. महाप्रसाद के आयोजन से कार्यक्रम का समापन किया गया.
कार्यक्रम में प्रकाश परांजले, प्रवीण शेरेकर, अशोक हिरुलकर, बाबाराव विंचूरकर, राजेंद्र पाटणे, राजेंद्र पिंजरकर, दर्शन रावणगांवकर, गजानन हिरुलकर, रमेश नगरकर, विलास हिरुलकर, विलास नगरकर, मंगेश धरमकर सहित शुभांगी शेरेकर, सुनीता हिरुलकर, स्मिता परांजले, वंदना शेरेकर आदि उपस्थित थे.