
मोर्शी/दि.20- श्री नामदेव महाराज का 43 वां पुण्यतिथि समारोह शहर के शंकर नगर परिसर के डवले मंगल कार्यालय में आयोजित किया गया. इस समय गुरु गंगाधर स्वामी संस्थान नेरपिंगलाई के मठाधिपती शिवशंकर शिवाचार्य महाराज के हाथों कीर्तन व कालाप्रसाद का कार्यक्रम लिया गया. पुण्यतिथि कार्यक्रम में शहर के बालाजी पुरूष भजन मंडल,व महीला भजन मंडल ने भजनों की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढाई. श्री नामदेव महाराज की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन सेवानिवृत्त पटवारी रामदास डवले विगत 40 वर्षों से अकेले ही कर रहे है. भजन, कीर्तन कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसाद का लाभ सैकडों नागरिकों ने लिया.