अमरावतीमुख्य समाचार

अनिल अग्रवाल के जन्मदिन निमित्त विविध कार्यक्रम

वैद्यकीय जांच, पत्रकार होनहार पाल्यों का सत्कार समेत अनेक उपक्रमों का आयोजन

अमरावती/ दि. 2- अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के जन्मदिन निमित्त शुक्रवार 3 नवंबर को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सामाजिक कार्य में हमेशा अगे्रसर रहनेवाले अनिल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर हितचिंतक तथा मित्र परिवार की ओर से विविध उपक्रम चलाए जानेवाले है.
3 नवंबर को सुबह 9 बजे राजस्थानी हितकारक मंडल की तरफ से अनिल अग्रवाल के निवासस्थान पर नेत्रजांच तथा चष्मों का वितरण शिविर आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा आयुक्त देवीदास पवार उपस्थित रहेंगे. सुबह 10 बजे विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत की मौजूदगी में गुड की तुला होगी. सातखिराडी में महिलाओं को जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम में विधायक प्रताप अडसड व विधायक रवि राणा उपस्थित रहेंगे.

* दोपहर में साबनपुरा में रक्तदान शिविर
अनिल अग्रवाल के जन्मदिन निमित्त दोपहर 2 बजे गुलशन स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से साबनपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शाम 5 बजे वालकट कंपाउंड स्थित अमरावती जिला मराठी पत्रकार भवन में पत्रकार व होनहार पाल्यों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया है. इस समारोह मेें सांसद नवनीत राणा, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचद्रं रेड्डी, सूचना उपसंचालक अनिल आलुरकर उपस्थित रहेंगे. इन सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजन समिति की तरफ से किया गया है.

Back to top button