जल जागृति सप्ताह पर विभिन्न कार्यक्रम
चांदूर बाजार-/दि.23-महाराष्ट्र शासन द्वारा 16 मार्च से 22 मार्च तक जल जागृति सप्ताह मनाया जाता है. इसके तहत जलसंपदा विभाग के मध्यम व लघु प्रकल्प उपविभाग क्र 3 के चांदुर बाजार कार्यालय के माध्यम से विविध उपक्रमों का आयोजन कर जल जागृति सप्ताह मनाया गया. जल ही जीवन का महत्व छात्रों को समझाया गया.
चांदुर बाजार के आनंद प्राइमरी स्कूल में पानी का महत्व व पानी की बचत इस विषय पर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका बोबडे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपविभागीय अधिकारी घनश्याम पवार, कुलदीप गौरखेडे, सुबोध पंडित, ठाकरे, माकोडे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान घनश्याम पवार ने शालेय छात्र छात्राओं के साथ संवाद साधते हुये विस्तार से मार्गदर्शन किया. इसके पश्चात जल प्रतिज्ञा दी गई. तदपश्चात शालेय विद्यार्थीयों को बिस्कीट व नाश्ता वितरित किया गया. जल जागृती सप्ताह निमित्त विभागीय कार्यालय अचलपुर द्वारा प्राप्त हुये जल जागृती रथ को पुर्णा मध्यम प्रकल्प लाभ क्षेत्र मे घुमाया गया तथा रथ पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से जनजागृति मुहीम चलाकर नागरिकों को संदेश दिया गया.