विधायक बच्चू कडू के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
महाआरती, रोग निदान शिविर, पौधारोपण, ताडपत्री वाटप, अंध विद्यालय में भोजन
अमरावती/दि.5 – प्रहार के संस्थापक व विधायक बच्चू कडू के जन्मदिन पर प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके तहत स्थानीय गडगडेश्वर मंदिर में महाआरती कर बच्चू कडू के दिर्घायुष्य की कामना की गई. राजापेठ परिसर में भव्य रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिबिर में 100 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई. पश्चात विश्राम भवन में पौधारोपण अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं का सत्कार किया गया. शहर के 125 जरुरतमंदों को ताडपत्री का वितरण कर स्कूली छात्रों को शैक्षणिक साहित्यों का वितरण किया गया. शहर के अंध विद्यालय में बच्चू कडू के जन्म दिन पर केक काटकर छात्रों को भोजन कराया गया. इसी प्रकार विभिन्न सामाजिक उपक्रमों का आयोजन प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा कर बच्चू कडू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया.
प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष वसु महाराज, महासचिव शेख अखबर, गोलु पाटील, श्याम कथे, सुधीर मानके, बंटी रामटेके, सागर मोहोड, विक्रम जाधव, रावसाहेब गोंडाणे, श्याम इंगले, अभिजीत गोंडाणे, उमेश मेश्राम, अनिता सोमकुवर, ज्योति महल्ले, वैशाली गावंडे, अरुणा सुरवाडे समेत असंख्य प्रहार के कार्यकर्ताओं ने बच्चू कडू के जन्मदिन पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर सभी को बच्चू कडू के जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रदान की.