अमरावतीमहाराष्ट्र

नवनीत राणा के जन्मदिन पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन

इर्विन चौक स्थित महायुति के मुख्य प्रचार कार्यालय में नागरिकों की भारी भीड

अमरावती/दि.08– भाजपा स्थापना दिवस व महायुती अमरावती संसदीय क्षेत्र की उम्मीदवार नवनीत राणा के जन्मदिन निमित्त इर्विन चौक स्थित महायुती के मुख्य प्रचार कार्यालय में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नागरिको की हजारो की संख्या में भीड देखी गई. नागरिको ने नवनीत राणा को जन्मदिन निमित्त शुभेच्छा व आशीर्वाद दिया.

अमरावती जिले के इतिहास में पहली बार ईवीएम पर कमल चिन्ह आया है. नवनीत राणा के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार 6 अप्रैल को जिले के विविध व्यापारी, उद्योजक संगठना, विविध सामाजिक संगठना, राजनीतिक सहयोगी दल, प्रतिष्ठित नागरिक, युवक-युवती व हजारो मतदाताओं की उपस्थिति में अमरावती शहर व ग्रामीण भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट, एनसीपी अजीत पवार गुट, रिपाइं, पीरिपा, युवा स्वाभिमान व मित्र दलों की तरफ से महायुती के मुख्य प्रचार कार्यालय में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंच पर सांसद नवनीत राणा, भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, विधायक रवि राणा, निवेदिता चौधरी, जयंत डेहनकर, किरण पातुरकर, दिनेश सूर्यवंशी, राजेश वानखडे, रमेश बुंदिले, नानकराम नेभनानी, शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले, नितिन गुडधे, विवेक गुल्हाने, जीतू दुधाने, जयंतराव वानखेडे, संजय हिंगासपुरे, चेतन पवार, शैलेंद्र कस्तुरे, एड. प्रशांत देशपांडे, बालासाहब इंगोले, रेखाताई मावस्कर, ज्योति सैरिसे, विवेक कलोती, प्रवीण दिधाते, अजय देशमुख, विनोद जायलवाल, विनोद गुहे, संजय मुणोत आदि उपस्थित थे.

सर्वप्रथम भाजपा का ध्वज स्थापित कर पूजन व मानवंदना दी गई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का पूजन किया गया और मोदीजी का अब की बार 400 पार का सपना पूर्ण करने के लिए रात-दिन मेहनत कर नवनीत राणा के जीत की शपथ ली गई. इस अवसर पर प्रवीण पोटे पाटिल ने इस चुनाव में अमरावती जिले में नया इतिहास होने का विश्वास व्यक्त किया. पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने कहा कि, 1980 की भाजपा, मजबूत संगठन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वस्त चेहरे के बल पर भाजपा की इस बार जीत ऐतिहासिक होगी. विधायक रवि राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब की बार 400 पार का सपना पूर्ण करने के लिए युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से पूरी ताकत से प्रयास करने का आश्वासन दिया.

कार्यक्रम का संचालन चेतन पवार ने किया. इस अवसर पर सिद्धार्थ वानखेडे, किरण पातुरकर, जीतू दुधाने ने पदाधिकारियों की तरफ से अपने मनोगत व्यक्त किए और जीत के लिए एकजुटता से काम करने की शपथ ली. अपना जन्मदिन यह भाजपा के स्थापना दिन पर आना यह सुवर्ण योग है. मै खुद को काफी भाग्यवान समझती हूं. भाजपा परिवार ने मुझे जो मौका दिया, उसका वह निश्चित रुप से सोना करेगी, ऐसा सांसद व भाजपा महायुती की उम्मीदवार नवनीत राणा द्वारा कहते ही उपस्थितो ने तालियां बजाते हुए जोरदार नारेबाजी की. प्रास्ताविक जयंत डेहनकर ने तथा आभार प्रदर्शन किरण पातुरकर ने किया.

 

Related Articles

Back to top button