अमरावती

वनश्री कॉलोनी में विश्व महिला दिन पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

वह मां, बहन, सहेली, पत्नी, बेटी, जन्मदात्री है...

  • महिलाओं व युवतियों ने बढ़चढ़कर लिया सहभाग

अमरावती/दि.10 – स्थानीय चैतन्य कॉलोनी स्थित मुंगसा माऊली सभागृह, मणकर्णा में विश्व महिला दिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस निमित्त सिद्दी विनायक, मृदगंधा, स्वामिनी, आसुड, सुकन्या अंबिका, उडाण,सुरभी,कल्पना,आत्मविश्वास महिला बचत गट द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में परिसर की महिलाओं व युवतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
क्रीड़ा व युवक सेवा महाराष्ट्र राज्य पुणे की सेवानिवृत्त सहसंचालक प्रतिभा ठाकरे (देशमुख) की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में सुनीता जांगले,निर्जला चौधरी,भारती क्षिरसागर,ज्योत्स्ना वानखडे व प्रमुख रुप से अनुराधा ढवले, ज्योत्स्ना कडू, वैशाली अनासाने एवं रंगोली स्पर्धा की उद्घाटक के रुप में डॉ. वैशाली चिमोटे एवं डिश डेकोरेशन की उद्घाटक के रुप में रेखा बोबडे उपस्थित थी.
इस अवसर पर आयोजित रंगोली स्पर्धा,डिश डेकोरेशन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, एकांकी व गायन प्रस्तुत किये गए. जिसमें डान्स में अश्विनी घोरमाडे,शीतल चांदुरकर,स्वाती विंचुरकर,पूजा भालेराव, राधा ढवले, अंजू सातपुते आदि ने डांस की प्रस्तुति दी. इस समय स्व. सिंधुताई सपकाल व स्व. लता मंगेशकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
कार्यक्रम में परिसर की ज्योती हरबास, सीमा थोरात, प्राजक्ता सोनोने,रजनी राठोड, सुनंदा मोहोड, वैष्णवी शेरेकर, माधवी चौधरी, अर्चना निले,अंजु सातपुते,निशा चौधरी,मंजुषा खराबे,उज्वला खेडकर,विद्या हाडे, रजनी लांडे, पूजा मोरे, जया बाबरे, अर्चना गिरी, शुभांगी देशमुख, शीतल बैतुले, रेखा चौधरी, अश्विनी घोरमाडे, हर्षा काले, संगीता बोबडे, किशोरी बहाले, शीतल चांगोले आदि उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button